भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि, टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स से बेहतर ऑलराउंडर हैं। इतना ही नहीं आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया है।इस दौरान आकाश चोपड़ा ने इस बात को लेकर भी चर्चा किया कि, रवींद्र जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में बतौर ऑलराउंडर उस तरीके से पहचान नहीं मिली है, परंतु वह एक गुमनाम नायक है।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि,”रवींद्र जड़ेजा एक अद्भुत पैकेज पेश करते हैं। वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और आपको (एकदिवसीय क्रिकेट में) 10 ओवर फेंकने की गारंटी देते हैं। टेस्ट क्रिकेट में, वह न केवल भारत के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, वह बेन स्टोक्स से भी बेहतर हैं, क्योंकि स्टोक्स गेंदबाजी नहीं करते हैं। जडेजा आपको मैच दर मैच जीत दिलाते हैं। वह एक गुमनाम नायक हैं और निश्चित रूप से लाल गेंद क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।”
रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर
34 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने 11 वर्ष के टेस्ट करियर में अभी तक कुल 67 मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने बतौर बल्लेबाज तीन शतक और 19 अर्धशतक के साथ 2804 रन बनाए हैं। इसके अलावा बतौर गेंदबाज उन्होंने 275 विकेट अपने नाम किया है। जिसमें 12 बार उन्होंने पांच या उससे अधिक तथा दो बार 10 विकेट या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। गेंदबाजी में उनका औसत 24.07 का रहा है। तथा बल्लेबाजी में 36.42 का रहा है।
बेन स्टोक्स का टेस्ट करियर
32 वर्षीय बेन स्टोक्स ने अपने 10 वर्ष के टेस्ट करियर में कुल 97 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने एक दोहरा शतक, 13 शतक, और 30 अर्धशतक लगाने के साथ 36.41 की औसत से 6117 रन बनाए हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने बतौर गेंदबाज 32.08 की औसत से 197 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 मर्तबा पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किया है।
इस प्रकार से अगर इन दोनों दिग्गजों का टेस्ट क्रिकेट में आकलन करें तो बैटिंग के लिहाज से बेन स्टोक्स रवींद्र जडेजा से काफी बेहतर नजर आते हैं। इसकी वजह बेन स्टोक्स का बल्लेबाजी क्रम भी है। क्योंकि वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। जबकि रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी क्रम काफी नीचे है। वहीं गेंदबाजी के लिहाज से रवींद्र जडेजा के सामने बेन स्टोक्स कहीं नहीं ठहरते हैं। हालांकि दोनों अपनी-अपनी जगह सुपरस्टार हैं।