रवीचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, इनका यह रिकॉर्ड इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच के दौरान आज पूरा हुआ। हालांकि इनका यह रिकॉर्ड तो इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान ही पूरा हो चुका था और अश्विन ने अपने 500 विकेट पूरे होने का जश्न भी मना लिया, लेकिन वहां अश्विन के साथ नाइंसाफी हुई, दरअसल, इस दौरान फील्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिया जाने के बावजूद थर्ड अंपायर द्वारा नाट आउट करार दिया गया, जिसके चलते यह अपना 500वं विकेट पूरा नहीं कर पाए। हालांकि, अब इंग्लैंड से तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान इन्होने अपने इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया।
भारत में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनें
लेकिन अब तीसरे मुकाबले के दौरान अश्विन ने जैक क्राउली का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट भी पूरे कर लिए। वहीं अगर हम टेस्ट मैचों के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले का नाम भारतीय क्रिकेट जगत में सबसे पहले स्थान पर दर्ज है। फिर दूसरे स्थान पर रवीचंद्रन अश्विन का नाम आता है और इनके बाद क्रिकेट जगत की जानी-मानी हस्ती कपिल देव 434 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपनी सत्ता कायम किए हुए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी
आगर पूरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम शीर्ष स्थान पर है। वहीं इनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न 708 विकेट के साथ दूसरे नम्बर पर हैं, फिर तीसरे स्थान पर भारत के अनिल कुंबले का नाम आता है जो भारत में पहला स्थान रखते हैं। फिर चौथे नम्बर पर 517 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन अपनी सत्ता कायम किये हुए हैं व पाचंवे स्थान पर भारत में दूसरा स्थान रखने वाले अश्विन हैं।