वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस वर्ष के अंत में होना है। कहने को तो अभी भी इस टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होने में कई महीने का वक्त बचा है। परंतु इसको लेकर चर्चाओं का बाजार अभी से गर्म हो गया है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए बल्लेबाजी क्रम को लेकर कई जरूरी सुझाव दिए हैं। उनका मानना है कि टीम इंडिया के लिए आगामी वनडे विश्व कप 2023 के मद्देनजर बल्लेबाजी लाइनअप में शीर्ष छह में दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को रखना बेहतर होगा।शास्त्री का यह बयान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद आया है। कैरेबियाई दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड में कई दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिसके कारण शास्त्री को यह सलाह देनी पड़ी है।
संतुलित बैटिंग लाइन अप पर जोर
दरअसल वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय वनडे टीम में टॉप 6 बल्लेबाजों में ईशान किशन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। यही वजह है कि टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए रवि शास्त्री टॉप सिक्स में बाएं हाथ के दो बल्लेबाज चाहते हैं। ‘द वीक’ से बातचीत में रवि शास्त्री ने बताया कि,”आपको सही संतुलन बनाने की जरूरत है। क्या आपको लगता है कि एक बाएं हाथ का खिलाड़ी शीर्ष पर अंतर पैदा करेगा? इसके लिए ओपनर नहीं बल्कि शीर्ष तीन या चार में होना जरूरी है। आपको उन सभी विकल्पों पर विचार करना होगा। आदर्श रूप से, शीर्ष छह में, मैं दो बाएं हाथ के बल्लेबाज को देखना चाहूंगा।”
रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत का विकल्प भी सुझाया
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कार एक्सीडेंट के बाद लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके ऋषभ पंत के कई विकल्पों का सुझाव दिया है। शास्त्री ने कहा कि,”आपके पास ईशान किशन हैं। विकेटकीपिंग विभाग में, आपके पास संजू [सैमसन] हैं। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में, आपके पास [यशस्वी] जायसवाल, तिलक वर्मा भी हैं। बाएं हाथ की कई प्रतिभाएं हैं। जो किसी भी वरिष्ठ खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं। इसके अलावा मैं कई विकल्पों को यहां मिस भी कर रहा हूं। जिसमें नेहाल वढ़ेरा, साईं सुदर्शन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है।