आगामी 4 मार्च से BCCI की अगुवाई में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के प्रथम संस्करण का रंगारंग आगाज होने जा रहा है। उद्घाटन सत्र के लिए जहां पहले सीजन में हिस्सा लेने जा रही पांचों फ्रेंचाइजियों ने कमर कस ली है। वहीं BCCI भी WPL की ओपनिंग सेरेमनी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।WPL के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की अदाकारा कियारा आडवाणी परफॉर्म करने जा रही हैं। इसके अलावा उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध संगीतकार शंकर महादेवन भी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। परंतु WPL का मंच सज चुका है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की अदाकारा कियारा आडवाणी उद्घाटन समारोह में झूमते हुए नजर आएंगी। कियारा आडवाणी ने बीते 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा से विवाह किया है। इन दोनों का विवाह जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुआ था। इसके अलावा शंकर महादेवन दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। हालांकि इस रिपोर्ट में टिकट वितरण संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। परंतु उम्मीद जताई जा रही है कि उद्घाटन समारोह के दौरान डी वाई पाटिल स्टेडियम दर्शकों से लबालब रहने वाला है।
दूसरी तरफ BCCI के सचिव जय शाह ने अभी हाल ही में WPL की आधिकारिक धुन जारी की है। बताया जा रहा है कि,उद्घाटन समारोह के दौरान शंकर महादेवन WPL का एंथम गाएंगे। उनके द्वारा ही इस गीत की रचना की गई है। जिसके उद्घाटन समारोह के दौरान रिलीज होने की संभावना है। WPL का पहला मुकाबला 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होना है।