Homeफीचर्डRam Mandir Invitation: जानें और कौन - कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं...

संबंधित खबरें

Ram Mandir Invitation: जानें और कौन – कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर की मशहूर हस्तियों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। 22 जनवरी को होने वाले इस भव्ये आयोजन के लिए देशभर के छह हजार सेलिब्रिटीज को निमंत्रण पत्र दिए गए हैं, यह भारतीय संस्कृति का ऐसा स्वर्णिम अवसर है कि इसमें हर सनातनी शामिल होना चांहेगा। इस दौरान तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी होगी कि कार्यकर्ता और आमंत्रित लोग ही शामिल हो पाएंगे। इसके अलावा किसी अन्य शख्स को प्रवेश मिलना संभव नहीं है।

इन्हीं आमंत्रित लोगों में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। आइये जानते हैं अब तक किस-किस क्रिकेटर को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया है?

अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आधा दर्जन से ज्यारदा क्रिकेटर्स को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इनमें एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं। हालांकि अभी कार्यक्रम में चार दिन शेष हैं अगर देखा जाए तो इन खिलाड़ियों के अलावा कई अन्यट खिलाडि़यों को भी निमंत्रण पत्र भेजा जा सकता है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय