Homeफीचर्डPlaying 11 में Rajat Patidar ने जगह बनाई, BCCI की एक विडियो...

संबंधित खबरें

Playing 11 में Rajat Patidar ने जगह बनाई, BCCI की एक विडियो ने Sarfaraz Khan की दुनिया हिलाई, Gill और Iyer का क्या होगा भाई?

सरफराज खान या रजत पाटीदार? भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कौन है प्लेयिंग 11 का दावेदार? टीम इंडिया रजत पाटीदार पर भरोसा दिखाएगी या सरफराज खान के साथ जाएगी? विशाखापत्तनम टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तो इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन, BCCI ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें रजत पाटीदार टीम इंडिया में अपनी वापसी और तैयारी की बात कर रहे हैं और इस विडियो को रजत पाटीदार के फैन उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के संकेत के तौर पर देख रहे हैं।

इसके अलावा टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज खान और रजत पाटीदार के सिलेक्शन को लेकर भी बड़ी बातें बताई है। दरअसल, विक्रम राठौड़ ने यह संकेत दिया कि, सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को ही मौका मिलेगा।

विक्रम राठौड़ ने कहा, “देखिए सरफराज और रजत को प्लेइंग 11 में शामिल करना या ना करना एक बहुत ही मुश्किल विकल्प होगा। क्योंकि दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जो किया है वो हम सब ने देखा है। किसी एक को चुनना भी काफी मुश्किल होगा।”

विक्रम राठौड़ ने आगे जो कहा उससे इस बात के संकेत मिले कि रजत या सरफराज में से कोई एक ही टीम में जगह बना पाएगा। विक्रम राठौड़ ने आगे कहा, “टीम में कई ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए हमें उनको लेकर थोड़ा धैर्य रखना होगा। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जिस तरह के बल्लेबाज हैं आने वाले वक्त में उनके बल्ले से रन बनेंगे। उन्हें साफ संदेश है कि अच्छा क्रिकेट खेलो लेकिन नतीजों की चिंता मत करो।”

यानी कि, मतलब साफ़ है कि, गिल और अय्यर दोनों खेलने वाले हैं। सरफराज या पाटीदार में से कोई एक केएल राहुल की जगह लेगा।

अब देखिए अगर आंकड़ों की और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की काबीलियत की बात करें तो सरफराज खान इस मामले में रजत पाटीदार से थोड़ा आगे हैं। लेकिन, विराट कोहली की जगह पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार को शामिल किया था। यानी इस लिहाज से प्लेइंग 11 में शामिल होने और डेब्यू करने में भी रजत पाटीदार को पहले मौका दिया जा सकता है। अब आखिरी फैसला तो कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर है कि, कौन डेब्यू करने का मौका पाता है।

आपको क्या लगता है? किसे मिलना चाहिए दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका? कौन है प्लेयिंग 11 का असली हकदार? सरफराज खान या रजत पाटीदार?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय