इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जस्टिन लैंगर को हाल ही में अपना नया कोच नियुक्त किया है। उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स भी नए कोच की तलाश में जुट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि एंडी फ्लावर जिन्हें हाल ही में LSG ने रिलीज किया है। वह राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। उनकी दावेदारी काफी मजबूत दिख रही है। जस्टिन लैंगर ने जैसे ही फ्लावर की जगह ली उसी दौरान अन्य फ्रेंचाइजियां उन्हें अपनी तरफ लाने की कोशिश में लग गई हैं।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स एक नए हेड कोच की तलाश में है। बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा पर इसका किसी भी प्रकार से असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि वह क्रिकेट डायरेक्टर की अपनी मूल भूमिका में वापस आ जाएंगे। यह माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को RR के कोच के रूप में जोड़ सकती है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद भी हेड कोच की तलाश में हैं। परंतु इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन कैरेबियन दिग्गज ब्रायन लारा की जगह खतरे में पड़ता हुआ जरूर नजर आ रहा है।
ब्रायन लारा की होगी छुट्टी
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच हैं।वह साल 2021 से SRH से जुड़े हैं। उन्हें 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। परंतु उनकी कोचिंग में सनराइजर्स हैदराबाद IPL में खराब प्रदर्शन करती हुई नजर आई। हाल ही में संपन्न हुए IPL में सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल से भी कम अंक मिला था और वह अंक तालिका में अंतिम पायदान पर रही थी। चूंकि ब्रायन लारा के निर्देशन में SRH बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है, इसलिए इन दोनों की राहें अलग हो सकती हैं।