इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने में महज 3 दिनों का वक्त बचा है।इसका पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले कई फ्रेंचाइजियां अपने चोटिल क्रिकेटरों की वजह से दिक्कतों का सामना कर रही हैं। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स अपने चोटिल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटी थी। अब उसकी तलाश पूरी हो गई है।
राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मीडियम पेसर संदीप शर्मा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण IPL 2023 के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे।कृष्णा ने 2022 के सीजन में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनकी जगह शामिल हुए गेंदबाज संदीप शर्मा के पास 104, IPL मैचों का अनुभव है।
संदीप शर्मा का IPL करियर
29 साल के संदीप शर्मा ने अपने 10 साल लंबे IPL करियर में 26.33 की औसत से कुल 114 विकेट चटकाए हैं।वह 2014 में सुर्खियों में आए जब उन्होंने 19.66 की औसत के साथ 18 विकेट हासिल किए थे। उनके योगदान ने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सीजन में संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स के लिए जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे।
IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स का सामना 2 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। राजस्थान रायल्स के लिए पिछला सीजन काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि वह 14 साल के लंबे अंतराल के बाद IPL के फाइनल में पहुंचे थे। ऐसे में संजू सैमसन के नेतृत्व में जोस बटलर, आर अश्विन, चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की ब्रिगेड एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी।