टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना संन्यास के बाद मजे में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। वह कभी सिंगिंग करते हुए नजर आते हैं, तो कभी पकवान बनाते हुए। सुरेश रैना तरह-तरह के व्यंजनों में हाथ आजमाने के लिए जाने जाते हैं। कई बार उन्होंने खाना बनाते हुए अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा की है। परंतु अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अपने इस शौक को पेशेवर रूप देने का मन बना लिया है। दरअसल पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने एम्स्टर्डम में अपना एक निजी रेस्तरां ओपन किया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि उनका रेस्तरां भारतीय ग्राहकों को भारतीय व्यंजन का स्वाद चखाएगा।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सुरेश रैना ने रेस्टोरेंट ओपन करने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से देते हुए कहा कि, मैं एम्स्टर्डम में रैना इंडियन रेस्तरां की शुरुआत करते हुए बेहद उत्साहित हूं।यह दिखाता है कि, भोजन और खाना पकाने के प्रति मेरे जुनून का स्तर कितना है! 🍽️ इन वर्षों में, आपने भोजन के प्रति मेरा प्यार देखा है, और मेरे बड़े कारनामों को भी और अब, मैं भारत के विभिन्न हिस्सों से सबसे प्रामाणिक और वास्तविक स्वादों को सीधे यूरोप के दिल में लाने के मिशन पर हूं।
इस असाधारण गैस्ट्रोनॉमिक यात्रा में मेरे साथ शामिल होइए, क्योंकि हम एक साथ एक स्वादिष्ट साहसिक यात्रा पर निकल रहे हैं। आकर्षक अपडेट, हमारी स्वादिष्ट कृतियों की झलक और रैना इंडियन रेस्टोरेंट के भव्य अनावरण के लिए बने रहें!
बताते चलें कि,सुरेश रैना के रेस्टोरेंट में लंच के साथ-साथ डिनर की भी व्यवस्था है। जहां सुविधाजनक भोजन के लिए टेकअवे सेक्शन और बेहतरीन भोजन अनुभव के लिए एलिवेटेड भोजन सेक्शन बनाया गया है।
सुरेश रैना द्वारा रेस्टोरेंट खोले जाने पर उनके पूर्व साथी और आम आदमी पार्टी के नेता हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई दी है।
इसके अलावा विराट कोहली ने भी नए वेंचर के लिए उन्हें बधाई देते हुए यूरोप जाने पर उनके रेस्त्रां के खाने का लुफ्त उठाने की बात कही है।