भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दोनों शुरुआती टी-20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते उसके ऊपर T20 सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा T-20 मुकाबला 8 अगस्त यानी आज, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। वहीं, टॉस आधेघंटे पहले यानी 7:30 बजे होगा। उससे पहले युवाओं से सजी टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड सवालों के घेरे में है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने इन दोनों को कटघरे में खड़ा किया है। उसमें एक बड़ा नाम पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दानिश कनेरिया का है उन्होंने राहुल द्रविड़ को लेकर तीखी बयानबाजी की है।
दानिश कनेरिया का कहना है कि, राहुल द्रविड़ कोच बनने के लायक नहीं है उन्हें इस पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा को यह जिम्मेदारी सौंपने की बात कही है। जिनके प्रशिक्षण में गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले 2 सीजन में लगातार उम्दा प्रदर्शन किया है।
दानिश कनेरिया का तीखा बयान
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में दानिश कनेरिया ने कहा कि, यह भारतीय टीम इंटेंट क्यों नहीं दिखा रही है, “आशीष नेहरा की मौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के साथ पर्याप्त सफलता हासिल की है,भारत को T20 में अधिक इंटेंट दिखाने की जरूरत है। इसमें एक कोच बड़ी भूमिका निभाता है। इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि राहुल द्रविड़ एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन द्रविड़ T20 में कोच बनने लायक नहीं है, वह बहुत धीमे है, दूसरी ओर आप देखते हैं आशीष नेहरा लगातार कुछ न कुछ करते रहते हैं और मैदान पर संदेश भेजने की कोशिश करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अवसर मिलना चाहिए।”
इसके अलावा दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी आलोचना की है। उनका मानना है कि, संजू सैमसन को पर्याप्त मौके मिल रहे हैं, परंतु वह इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि, “भारत में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम इसलिए दिया ताकि दूसरे को मौका मिल सके, कई लोगों को शिकायत थी कि कुछ खिलाड़ियों को प्रयाप्त मौके नहीं दिए जा रहे हैं, अब भारत उन्हें मौका दे रहा है, आप कब रन बनाएंगे संजू सैमसन? उसके पास अब कई मौके हैं, मैं उन लोगों में शामिल हूं जो संजू सैमसन को सपोर्ट करते हैं, उसे मौका मिले हालांकि, उन्होंने इन मौकों का फायदा नहीं उठाया है।