इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। इस मुकाबले में तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद कंगारू टीम ने 296 रनों का लीड ले लिया है। जिस कारण भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। और अब उसके पास 296 रनों की बढ़त हो गई है। इसी बीच भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने राहुल द्रविड़ को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ पर जमकर निशाना साधा है।
भारतीय खिलाड़ी थके हुए नजर आए
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ पर अपनी भड़ास निकाली। बासित अली ने कहा कि, भारतीय टीम उसी वक्त मैच हार गई थी जब कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने महज 2 घंटे में यह दिखा दिया कि वह IPL जैसी ही गेंदबाजी कर रहे हैं। अब चौथी पारी में कोई चमत्कार ही भारत को बचा सकता है। 120 ओवर के दौरान मैंने भारतीय टीम में फील्डिंग के वक्त केवल अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को भी फिट देखा बाकी सभी खिलाड़ी थके हुए नजर आ रहे थे। बताते चलें कि, इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी भारतीय खिलाड़ियों को थका हारा बताया था। और अब बासित अली का बयान आने पर BCCI को इस पर सोचने की जरूरत पड़ सकती है।
राहुल द्रविड़ आए निशाने पर
बासित अली ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि, मैं द्रविड़ का बहुत बड़ा फैन हूं और हमेशा रहूंगा। राहुल द्रविड़ एक क्लास प्लेयर, लीजेंड है। लेकिन कोच के तौर पर वह एकदम जीरो हैं। इस मैच को खेलने से पहले क्या आपने टर्निंग पिच पर प्रैक्टिस की? जब भारतीय टीम आस्ट्रेलिया आई तो क्या पिच में कोई बदलाव था? उनकी पिच बाउंस वाली थी? भगवान ही जानता होगा कि आप क्या सोचते हैं। पता नहीं जब भगवान अक्ल बांट रहा था, तो आप पहाड़ों के पीछे छुपे हुए थे।