Homeफीचर्डवेस्टइंडीज दौरे के बाद राहुल द्रविड़ ब्रिगेड को मिलेगा आराम, इस नई...

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज दौरे के बाद राहुल द्रविड़ ब्रिगेड को मिलेगा आराम, इस नई टीम को मिलेगी अहम जिम्मेदारी ‌

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबलों खेलने के लिए पहुंची है। जिसमें से पहला टेस्ट मैच संपन्न हो चुका है। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। जो क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कोच स्टाफ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

दरअसल वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को आराम दिए जाने की बात चल रही है। बताया जा रहा है कि, वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है। जहां भारतीय टीम की कोचिंग का जिम्मा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई वाली कोचिंग स्टाफ करेगी।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ और उनके कोच स्टाफ के अन्य सदस्य जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे शामिल हैं।वह अगस्त में संयुक्त राज्य अमेरिका से स्वदेश वापस लौट जाएंगे। जहां भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टूर के आखिरी दो टी-20 मैच खेलेगी। कोचिंग स्टाफ को आराम देने के पीछे की वजह यह है कि, आगामी 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। जिसके लिए भारत का कोचिंग स्टाफ एक बार रिफ्रेश हो जाए। क्योंकि भारत का आने वाला शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है।एशिया कप के बाद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होगा। ऐसे में कोचिंग स्टाफ का तरोताजा रहना बेहद जरूरी है।

बताते चलें कि, पिछले साल भी भारतीय टीम ने आयरलैंड का दौरा किया था। जिसमें बीबीएस लक्ष्मण ने ही कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।इस बार वीवीएस लक्ष्मण के कोचिंग स्टाफ में सहयोगी स्टाफ के रूप में रीतांशु कोटक और ऋषिकेश कानिटकर हो सकते हैं। इसके अलावा ट्रॉय कोली और साईराज बहुतुले का नाम भी आगे चल रहा है। आयरलैंड दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। परंतु इस बात की प्रबल संभावना है कि इस दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय