Rahane 2.0 की मेहनत का परिणाम, WTC Final में आया गया नाम, सिलेक्शन के बाद पहला बयान। इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। इस टीम में करीब 15 महीने के लंबे इंतज़ार के बाद स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। BCCI द्वारा भारतीय टीम का ऐलान करने के बाद पहली बार अजिंक्य रहाणे की प्रतिक्रिया सामने आई है। महामुकाबले के लिए भारतीय टीम में हुई वापसी को अजिंक्य रहाणे ने अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है।
रहाणे मध्य क्रम में लायेंगे मजबूती
दरअसल पिछले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का एक अहम हिस्सा हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बैटिंग करने का मौका मिला था। लेकिन वो उसे भुना नहीं पाए थे। इसके अलावा पिछले साल 30 दिसंबर को हुए कार एक्सीडेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल होकर लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर लगने लग गया था। और अजिंक्य रहाणे के आने से भारत को मध्य क्रम में काफी मजबूती मिलेगी।
वापसी पर अजिंक्य रहाणे का बयान
भारतीय टीम में वापसी के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, “मैंने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में एक बात जरूर सीखी है। वह यह है कि यह सफर इतना आसान नहीं है। कभी-कभी ऐसा जरूर होता है कि आप जैसी योजना बना रहे हैं चीजें वैसी न घटित हो। शायद यही वजह है जिससे रिजल्ट में काफी फर्क देखने को मिलता है। परंतु मैंने यह जरूर सीखा है कि, तेजी से आगे बढ़ते हुए आप चीजें जरूर समझ सकते हैं और यदि आप आगे भी ऐसी मेहनत करते रहेंगे तो इसका रिजल्ट आपको जरूर मिलेगा।”
अजिंक्य रहाणे ने आगे लिखा कि, “आज जब मैं अपने करियर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं हमेशा रिजल्ट के पीछे भागता रहा। परंतु आपको कड़ी मेहनत करते रहनी चाहिए। यह नहीं सोचना चाहिए कि इसका रिजल्ट क्या होगा। क्योंकि मुश्किल परिस्थितियों में जब आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो आप के खेल में निखार आता है।”
रहाणे ने कब खेला था आखरी टेस्ट, वनडे और T20
34 वर्षीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेला था। इसके अलावा उन्हें भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में हिस्सा लिए हुए 7 साल और वनडे खेले हुए 5 साल बीत चुके हैं।
क्या है WTC 2023 के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद