लार्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें दिन इंग्लिश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जिस तरीके से स्टंप आउट किया। वह लगातार सवालों के घेरे में है।बेयरेस्टो की स्टंपिंग को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस प्रकरण को लेकर तमाम क्रिकेट पंडितों का मानना है कि, यह खेल भावना के विपरीत है। परंतु वहीं कुछ लोग इसे बिल्कुल सही भी ठहराते हुए नजर आते हैं। इस प्रकरण को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने भी अपनी राय रखी है। अश्विन का कहना है कि इस तरह से आउट करने में कोई बुराई नहीं है।
अश्विन ने राजदीप सरदेसाई के ट्वीट का दिया जवाब
दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंडिया टुडे मीडिया ग्रुप के मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई के एक सवाल का जवाब देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐसी बातें लिख दी जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल अश्विन ने पहले जॉनी बेयरेस्टो के आउट होने के वाकया का जिक्र करते हुए लिखा कि,”हमें इस तथ्य पर ज़ोर देते हुए स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि ‘टेस्ट मैच में कीपर कभी भी इतनी दूर से स्टंप्स पर डिप नहीं लगाएगा, जब तक कि उसने या उसकी टीम ने बेयरेस्टो की तरह गेंद छोड़ने के बाद बल्लेबाज के क्रीज छोड़ने के पैटर्न पर ध्यान नहीं दिया हो।’ हमें खेल को अनुचित खेल या खेल की भावना की ओर झुकाने के बजाय व्यक्ति की खेल प्रतिभा की सराहना करनी चाहिए।”
आर अश्विन के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राजदीप सरदेसाई ने पूछा कि,इस बारे में बात करने के लिए क्षमा करें, लेकिन मुझे यह खेल बहुत पसंद है।मेरे दोस्त अश्विन और वे सभी जो मानते हैं कि जॉनी बेयरेस्टो सही तरीके से आउट हुए थे। मेरे पास एक सरल प्रश्न है क्या आप खुश होंगे यदि आपको इस तरह से आउट दिया जाए? यही असली परीक्षा है। दूसरों के साथ वही करें जो आप स्वयं के साथ करेंगे!
इस पर अश्विन ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि,मैं निराश होऊंगा, बहुत निराश, वास्तव में उस तरह से आउट होने के लिए खुद से निराश हो जाऊंगा।🙏