Homeफीचर्डपूर्व पाकिस्तानी कप्तान के घर में घुसे लुटेरे, लाखों का कैश लेकर...

संबंधित खबरें

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के घर में घुसे लुटेरे, लाखों का कैश लेकर हुए फरार

पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जो पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करने वाले दुनियाभर के दर्शकों को हैरत में डाल सकता है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज के घरपर चोरों द्वारा एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें चोर, लाखों की संख्या में विदेशी करेंसी उड़ा ले गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में चोरों ने 55 लाख 78 हजार रुपए की नगदी चुराई है। जिससे पाकिस्तानी क्रिकेटरों में दहशत फैल गया है।

पाकिस्तानी मीडिया प्लेटफॉर्म डान के मुताबिक, चोरों ने 20 हजार डॉलर (‌55 लाख 78 हजार रुपए) विदेशी करेंसी को चुराया है। मजे की बात यह है कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस घटना के बाबत क्रिकेटर मोहम्मद हफीज के चाचा शाहिद इकबाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की पड़ताल के अनुसार, लुटेरों ने रविवार और सोमवार के बीच रात्रि के समय इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के वक्त मोहम्मद हफीज की पत्नी और वह स्वयं घर पर मौजूद नहीं थे।

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज इस समय पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे हैं। जिसमें वह PSL की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स का अहम हिस्सा है। मोहम्मद हफीज ने अभी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। भले ही उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का ऐलान साल 2023 में किया,परंतु वह पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम का नियमित हिस्सा नहीं थे।

उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2019 के वनडे विश्व कप में खेला था। मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट मैचों में 3652 रन,218 वनडे मुकाबलों में 6614 रन तथा 119 टी-20 मुकाबलों में 2514 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय