ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए टेस्ट की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही 55 गेंदों पर 24 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हो, परंतु उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है। पुजारा ने भारत की पहली पारी में अपना 12वां रन बनाते ही महान बैट्समैन डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में 44.77 की औसत के साथ हासिल किया। इस दौरान पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 19 शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं।
वहीं डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर के 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए थे। सात हजारी बनने पर पुजारी ने उन्हें पीछे छोड़ा है। इसके अतिरिक्त पुजारा के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका है।पुजारा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को भी पीछे छोड़ सकते हैं। स्ट्रास ने अपने टेस्ट करियर में 7037 रन बनाए थे। अभी पुजारा के नाम अभी 7008 रन है और वह एंड्रयू स्ट्रास से 29 रन पीछे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 7 भारतीय बल्लेबाज पुजारा से आगे
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में सिर्फ 7 भारतीय बल्लेबाज पुजारा से आगे हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर (15,921रन), राहुल द्रविड़(13,265 रन),सुनील गावस्कर(10,122रन), वीवीएस लक्ष्मण(8,781रन), वीरेंद्र सहवाग(8503 रन), विराट कोहली(8,099रन),सौरव गांगुली(7,212 रन) का नाम शामिल है।