Homeफीचर्डएशेज टेस्ट के दूसरे मुकाबले में पहले दिन ही मचा बवाल,AUS vs...

संबंधित खबरें

एशेज टेस्ट के दूसरे मुकाबले में पहले दिन ही मचा बवाल,AUS vs ENG मैच के दौरान मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच इस समय एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लॉर्ड्स स्टेडियम पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन मैदान पर जमकर हंगामा होने की खबर सामने आई है। दरअसल बीच मुकाबले में ही दो प्रदर्शनकारी स्टेडियम में घुस गए थे। यह लोग पिच‌ को खराब करने के उद्देश्य से काफी तेजी से पिच की तरफ बढ़ रहे थे। परंतु उसी दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उसे उठाकर मैदान से बाहर कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी भी सक्रिय हुए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मैदान के भीतर आने से रोका।

मुकाबले के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ऑरेंज पाउडर पिच पर डालने की कोशिश की परंतु वह उससे पहले ही मैदान पर गिर गया। जिसे तुरंत साफ कर दिया गया। लेकिन इस पूरे वाक्या के दौरान जॉनी बेयरस्टो के कपड़े खराब हो गए। जिस कारण बेयरस्टो को मैदान से बाहर जाना पड़ा और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर टीशर्ट चेंज किया।

जस्ट स्टॉप ऑयल अभियान के तहत हो रहा विरोध

दरअसल इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ को लेकर ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। यह विरोध ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं को लेकर हो रहा है। इसमें प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दे। क्योंकि जस्ट स्टॉप ऑयल को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग ब्रिटेन सरकार की नीतियों से परेशान हैं। उनका मानना है कि, सरकार की यह नीति पर्यावरण के विरोध में है जिसका सभी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

लार्ड्स के मैदान पर यह वाक्य टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के पहले ओवर के दौरान ही हुआ। जब जेम्स एंडरसन अपना पहला ओवर समाप्त कर रहे थे। उसी दौरान डेविड वार्नर ने चौका लगाया। तभी स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरा ओवर लेकर आए परंतु वह अपनी पहली गेंद फेंकने ही वाले थे कि उससे पहले ही दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आए। ओवर खत्म होने के कारण जॉनी बेयरस्टो अपना छोर बदल रहे थे। तभी उन्होंने एक प्रदर्शनकारी को धर दबोचा। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग जॉनी बेयरस्टो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टोंग, जेम्स एंडरसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय