Homeworld cup 2023World Cup 2023 के लिए Prize Money का ऐलान, जानिए विश्व विजेता...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 के लिए Prize Money का ऐलान, जानिए विश्व विजेता बनने पर टीम को कितने पैसे मिलेंगे ?

के लिए प्राइज मनी के रूप में कुल मिलाकर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की गई है। ICC के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल जीतने वाली टीम को कुल 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के प्राइज पूल में से 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। जबकि वर्ल्ड कप 2023 की उपविजेता टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। करीब 2 सप्ताह के बाद शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से खेलेंगी, जिसमें बाद अंक तालिका की शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

प्रत्येक मैच जीतने पर मिलेंगे इतने डॉलर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड कप के दौरान लीग स्टेज के प्रत्येक मुकाबले के जीतने पर भी प्राइज मनी का ऐलान किया है। टूर्नामेंट में प्रतिभा करने वाली टीमों को प्रत्येक जीत के लिए 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।ग्रुप स्टेज के अंत में, जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने से चूक जाएंगी, उन्हें प्राइज मनी के रूप में 1 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। ICC ने प्राइज मनी के ऐलान के साथ पुरुष और महिला क्रिकेट को सामान तवज्जो देते हुए एक मिसाल पेश की है। इसी के बराबर की राशि ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भी दी जाएगी। क्योंकि ICC ने जुलाई 2023 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के दौरान पुरुषों और महिलाओं दोनों के प्रतिस्पर्धाओं के लिए समान राशि की घोषणा की थी।

https://x.com/ICC/status/1705175565349872111?s=20

वर्ल्ड कप 2023 में विश्व विजेता टीम को 40 लाख
अमेरिकी डॉलर, उपविजेता टीम को 20 लाख अमेरिकी डॉलर, फाइनल में हराकर बाहर होने वाली दोनों टीमों को अलग-अलग 8 लाख अमेरिकी डॉलर, ग्रुप स्टेज सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करने वाली 6 टीमों को अलग-अलग एक लाख अमेरिकी डॉलर, जबकि लीग स्टेज में खेले जाने वाले सभी 45 मुकाबला में जीत दर्ज करने वाली टीमों को प्रत्येक जीत पर 40 हजार अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी।

बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को संपन्न होगा। भारत की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिनके बीच 46 दिनों के भीतर कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय