भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का शुभारंभ आज से हो रहा है। दोनों टीमें विलेज स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। इस सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब 1 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। आयरलैंड दौरा जसप्रीत बुमराह के लिए एक वार्म-अप सीरीज की तरह है। इसके माध्यम से वह अपनी पुरानी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। सीरीज शुरू होने से पहले जसप्रीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।यह वीडियो BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की है। बुमराह इस सीरीज को अपने आप के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से ही देख रहे हैं। वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए उत्साहित हैं।
भारत और आयरलैंड सीरीज से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, “सब कुछ अच्छा है, वापस आकर मैं खुश हूं, NCA में मैंने कड़ी मेहनत की है, यह एक लंबा सफर रहा है, लेकिन अब सब कुछ अच्छा लग रहा है। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है, मैं कुछ क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं खेलने के लिए समय चाहता हूं और दोबारा खेलना बहुत अच्छा होगा इसलिए मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।”
मैंने खूब गेंदबाजी की
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ने कहा कि, “मैं नेट में सामान्य रूप से गेंदबाजी कर रहा था, ऐसा नहीं है कि मैं कभी पीछे हटा हूं, जब मेरा रिहैबिलिटेशन खत्म हुआ था, तो मैं घर भी आया और गुजरात टीम के साथ अभ्यास भी किया। मैंने कई जगह नेट सेशन किए हैं, मैंने कई अभ्यास मैच खेले है।अपनी वापसी के दौरान मैं कभी T20 क्रिकेट खेलने की तैयारी नहीं कर रहा था। मैं हमेशा वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा था। इसलिए मैंने 10 से 12 और 15 ओवर गेंदबाजी की है। मैंने अधिक ओवर फेंके हैं, ऐसे में जरूरत से कम ओवर फेंकना आसान हो जाता है।”
बताते चलें कि,आयरलैंड दौरे पर बतौर कप्तान वापसी करने जा रहे जसप्रीत बुमराह पिछले वर्ष सितंबर में पीठ की चोट के चलते क्रिकेट से दूर हो गए थे। इसी वजह से वह पिछले वर्ष एशिया कप और टी20 विश्वकप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। सर्जरी के बाद जसप्रीत बुमराह को IPL 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना नसीब नहीं हुआ था। इसलिए वह अब वापसी को लेकर बेताब हैं।