IPL 2023 धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। इसका फाइनल मुकाबला आगामी 28 मई को खेला जाना है। इसके एक सप्ताह के बाद इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी सम्पन्न होना है। जिसको लेकर टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अपनी क्रिकेट टीम को तीन समूहों में इंग्लैंड भेजने की योजना बना रहा है। भारतीय टीम को इंग्लैंड की खेल परिस्थितियों से वाकिफ करने के उद्देश्य फाइनल मुकाबले से पहले एक अभ्यास मैच भी कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2023 के समापन के ठीक बाद खिलाड़ियों का पहला बैच इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकता है। इस समूह में ऐसे खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनकी टीमें IPL 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी। पहला जत्था 23 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगा।
IPL के प्लेऑफ़ में पहुंचकर फाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई न कर पाने वाली टीमों के खिलाड़ी क्वालिफायर पूरा होने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।उनके 23 या 24 मई को उड़ान भरने की संभावना है। IPL 2023 के समापन के बाद खिलाड़ियों का अंतिम जत्ऊ 30 मई को रवाना होगा।
IPL में टीमों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को 23 मई को इंग्लैंड रवाना होने वाले खिलाड़ियों के पहले समूह में शामिल किया जा सकता है।अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। दूसरी ओर, केकेआर के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर भी पहले जत्थे के साथ इंग्लैंड जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।