IPL 2023 अब समाप्त हो चुका है। 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार न सिर्फ ट्राफी पर कब्जा जमाया बल्कि खिताब के मामले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की भी बराबरी कर ली। इस टूर्नामेंट में खिताब भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया है। परंतु प्लेऑफ तक का सफर मुंबई इंडियंस ने भी तय किया था। क्वालीफायर 2 में वह गुजरात टाइटंस के हाथों हारकर बाहर हो गए थे। इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड के बीच एक वीडियो में जुबानी नोकझोंक देखने को मिला है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्रावो और पोलार्ड हुए आमने-सामने
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों कैरेबियाई ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो एक साथ कार में बैठकर सफर कर रहे हैं। उसी दौरान किरोन पोलार्ड ड्वेन ब्रावो से पूछते हैं कि, कैसा लग रहा है 5 बार का चैंपियन बनकर? मुझे यह एहसास पिछले तीन साल से हो रहा है। इसके जवाब में ब्रावो कहते हैं कि 5 बार का चैंपियन बनकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। इसके अलावा IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनकर भी अच्छा लग रहा है। तभी पोलार्ड ब्रावो की बात पर आपत्ति जताते हुए कहते हैं कि, आप सबसे सफल IPL फ्रेंचाइजी कैसे बने? इस पर ब्रावो जबाव देते हैं कि, हमने दो चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं।
इस पर पोलार्ड दोबारा क्रास क्वेश्चन करते हुए कहते हैं कि किस साल में? इसके जवाब में ब्रावो ने कहा कि मुझे साल याद नहीं है परंतु यह दो थे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बात करें तो हम लोगों के पास 17 ट्रॉफियां है तुम बताओ तुम्हारे पास कितनी हैं? फिर पोलार्ड बोलते हैं कि, मेरे पास गिनती नहीं है। जिसके बाद ब्रावो कहते हैं कि आपके पास 15 ट्रॉफियां हैं। जबकि हमारे पास 17 ट्रॉफियां हैं। मेरे पास कोच और खिलाड़ी के रूप में टाइटल है। जब तुम्हारे पास सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में। फिर दोनों हंसने लगते हैं।
दोनों दिग्गज दे रहे कोचिंग
बताते चलें कि, ड्वेन ब्रावो IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच थे। उन्हें मौजूदा IPL सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने IPL से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उसके उपरांत चेन्नई ने उन्हें गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं इसके विपरीत किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच है। बतौर खिलाड़ी उन्होंने मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए खिताब जरूर जीता है। परंतु कोच के तौर पर उन्हें अपनी टीम को खिताब जिताना अभी बाकी है।