टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स ने उत्तरी कैरोलिना के रैले में यूएस मास्टर्स टी10 लीग प्लेयर ड्राफ्ट का ऐलान कर दिया है। जारी प्लेयर ड्राफ्ट के मुताबिक इस लीग में कुछ छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमें अटलांटा फायर, कैलिफ़ोर्निया नाइट्स, मॉरिसविले यूनिटी, न्यू जर्सी लीजेंड्स, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स शामिल हैं। इसी साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए विस्फोटक लाइन-अप का निर्माण किया गया है। जिसमें दुनिया भर के विश्व चैंपियन खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं।यूएस मास्टर्स टी10 लीग का पहला सीजन 18 से 27 अगस्त के बीच आयोजित होने वाला है। जिसमें कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।
दरअसल BCCI के मौजूदा नियमों के मुताबिक टीम इंडिया के सक्रिय खिलाड़ी यूएस मास्टर्स टी10 लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन्हें इसकी अनुमति नहीं देता है। हालांकि इस लीग में पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर, युवराज सिंह, यूसुफ पठान के साथ सुरेश रैना खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आइए यूएस मास्टर्स टी10 लीग के 6 टीमों को उतारने के लिए बनाई गई मजबूत लाइनअप को परख लेंते हैं।
न्यू जर्सी लीजेंड्स:- गौतम गंभीर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान होंगे, साथ ही लियाम प्लंकेट, एल्बी मोर्कल, नमन ओझा, जेसी राइडर, क्रिस बार्नवेल, स्टुअर्ट बिन्नी, आरपी सिंह, बिपुल शर्मा , क्रेग मैकमिलन, टिम एम्ब्रोज़, राजेश बिश्नोई, अभिमन्यु मिथुन और मोंटी पनेसर।
अटलांटा फायर:- रॉबिन उथप्पा, डेविड हसी, लेंडल सिमंस, मुहम्मद इरफान, ड्वेन स्मिथ, फरहाद रजा, हम्माद आजम, चतुरंगा डी सिल्वा, एलियास सनी, नासिर हुसैन, कमरुल इस्लाम, जुनैद सिद्दीकी, ग्रांट इलियट, अमिला अपोंसो, हैमिल्टन मसाकाडा और एस श्रीसंत।
कैलिफोर्निया नाइट्स:- सुरेश रैना, इरफान पठान,मोहम्मद कैफ, एरोन फिंच, पीटर सिडल, जैक्स कैलिस, रिकार्डो पॉवेल, दिनेश रामदीन, बेन लाफलिन, एशले नर्स, रस्टी थेरॉन, अनुरीत सिंह, पवन, सुयाल, देवेन्द्र बिशू, जेसल कारिया और सुदीप त्यागी।
मॉरिसविले यूनिटी:-केविन ओ’ब्रायन, पार्थिव पटेल, कोरी एंडरसन, राहुल शर्मा, केल्विन सैवेज, परविंदर अवाना, एंड्रीज़ गौस, नजफ शाह, एंजेलो परेरा, डेन के साथ-साथ हार्ड-हिटिंग क्रिस गेल, हरभजन सिंह पीड्ट, विकास टोकस, दिलशान मुनावीरा, नुवान कुलसेकरा और मखाया एंटिनी।
न्यूयॉर्क वॉरियर्स:- शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक जोहान बोथा, कामरान अकमल, टीएम दिलशान, जोनाथन कार्टर, उम्मेद आसिफ, सोहेल खान, मुरली विजय, जेरोम टेलर, विलियम पर्किन्स, अब्दुर रहमान। मुनाफ पटेल, कोडी चेट्टी, चमारा कपुगेदेरा और धम्मिका प्रसाद।
टेक्सास चार्जर्स:- बेन डंक, मोहम्मद हफीज, रॉस टेलर, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, नील ब्रूम, फिदेल एडवर्ड्स, उमर गुल, उपुल थरंगा, प्रज्ञान ओझा, जीवन मेंडिस, सिद्धार्थ त्रिवेदी, फिल मस्टर्ड, नूर अली जादरान, प्रवीण कुमार और पॉल एडम्स।