भारतीय सरजमीं पर इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च से होने वाला है इसमें कुल 10 टीम भाग लेगीं। इसी दौरान दिल्ली कैपिटल्स का पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला 23 मार्च को होने जा रहा है। इससे पहले DC का एक अंग्रेजी खिलाड़ी निजी कारणों का हवाला देते हुए टीम से बाहर हो गया, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगता नजर आया। हालांकि बुधवार की शाम को इस खिलाड़ी ने एक सोशल मीड़िया मैसेज के जरिये से टीम से बाहर जाने के अपने निजी कारण का खुलासा कर दिया।
हैरी ब्रूक ने बताया, ”मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मैंने आगामी आईपीएल में नहीं खेलने का बहुत कठिन निर्णय लिया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने से बहुत उत्साहित था और सभी के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक था। हालांकि मुझे नहीं लगता कि मुझे इस निर्णय के पीछे अपने व्यक्तिगत कारणों को साझा करने की आवश्यकता है, लेकिन मुझे पता है कि कई लोग पूछेंगे कि ऐसा क्यों है। इसलिए मैं इसे साझा करना चाहता हूं।”
!– /wp:paragraph –>
— Harry Brook (@Harry_Brook_88) March 13, 2024
ब्रूक ने अपने मैसेज में लिखा, “मैंने पिछले महीने अपनी दादी को खो दिया वह मेरे लिए एक चट्टान थीं और मैंने अपने बचपन का एक बड़ा हिस्सा उनके घर में बिताया; जीवन के प्रति मेरे दृष्टिकोण और क्रिकेट के प्रति प्रेम को उनके और मेरे दिवंगत दादाजी ने आकार दिया था। जब घर पर होते थे तो शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा जिसमें उन्हें देखना न हो।”
हैरी ने आगे कहा, , “यह मुझे बहुत ख़ुशी देता है कि वह मुझे इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देख पाईं। मुझे गर्व है कि वह पिछले कुछ वर्षों में मेरे द्वारा जीते गए कुछ पुरस्कारों को एकत्र कर सकीं, जब मैं वहां मौजूद नहीं था और मुझे पता है कि उन्हें ऐसा करने में आनंद आया।” वहीं आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच अभी हालिया समय में आयोजित हुई पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान ब्रूक का नाम टीम में शामिल था। उस समय उनकी दीदी का स्वास्थय खराब था जिस वजह से ये इंग्लैंड टीम के साथ भी नहीं खेल पाए।