चीन के हांगझोऊ में खेले गए एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम स्वदेश वापस लौट आई है। एशियन गेम्स में परचम लहराने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और प्रशंसक काफी रोमांचित है। इन सब के बीच टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ गोल्ड मेडल सहित नजर आ रही हैं। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल तस्वीर में स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश ने गोल्ड मेडल अपने हाथ में पकड़ रखा है। जबकि स्मृति मंधाना सहज भाव से उनके कंधे पर सिर झुकाकर स्नेह जता रही हैं।
दरअसल इस तस्वीर को पलाश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।वायरल तस्वीर पर प्रशंसक अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने इस अवसर पर एक हास्य तड़का लगाया है।
जेमिमा रोड्रिग्स ने पलाश और स्मृति मंधाना की इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि,“पलाश को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई!! स्मृति को तुम पर बहुत गर्व है।”
आपको बता दें,पलाश मुच्छल के सोशल मीडिया हैंडल पर मिली जानकारी के मुताबिक वह एक फिल्म डायरेक्टर, लेखक और म्यूजिक कंपोजर हैं। इसके अलावा वह गाना गाने के अतिरिक्त गानों को लिखने का भी कार्य करते हैं।
बताते चलें कि, एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (46 रन,45 गेंद ) तथा मध्य क्रम बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज(42 रन, 40 गेंदों) ने शानदार पारी खेली। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे।जिसके जवाब में श्रीलंका 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी। और भारत ने इस मुकाबले को 19 रनों से जीत लिया था।