इंडियन प्रीमियर मुकाबले में अपनी टीम सनराइजर्स हैदाबाद की करारी हार के बाद भी काव्या मारन तालियां बजाकर अपने खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाती हुई दिखीं, लेकिन इस दौरान तस्वीर में स्पष्ट देखा जा सकता है कि काव्या मारन अपने ऑसू नहीं रोक पाईं।
दरअसल, कल आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे कोलकाता नें 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं, हैदराबाद टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी हैदराबद टीम मात्र 18.3 ओवरो में मात्र 113 रन ही बना सकी जिसका भेदन कोलकाता टीम के मात्र चार खिलाड़ियो रहमानुल्लाह गुरबाज(39 रन), सुनील नरेन(6 रन), वेंकटेश अय्यर(52 रन) व श्रेयस अय्यर(6 रन) ने 10.3 ओवरों में कर दिया और अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।
A season to be proud of 🧡#KKRvSRH #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema pic.twitter.com/rmgo2nU2JM
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2024
आपको बता दें, हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन अपनी टीम के हर मुकाबले में खिलाड़ियों का मनोवल बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती थी, जिसके चलते उनकी फ्रेंचाइजी फाइनल तक का सफर तय कर सकी और मारन फाइनल मुकाबले के दौरान भी अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्टेडिम में मौजूद थीं और मुकाबले की हार के बाद भी वह अपने खिलाड़ियों का मनोवल बढ़ाती हुई दिखीं। लेकिन चैंपिन बनने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका जिसके चलते वह अपने ऑसू नहीं रोक पाईं और कैमरे से मूंह मोडकर अपने ऑसू पोंछती हुई दिखीं।