वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रतिभाग कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बेहद खराब है। पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं,जिसमें से उसे केवल दो मैचों में जीत मिली है। जबकि पाकिस्तान ने अपने पिछले तीन मैच गंवाए हैं। जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 8 विकेट की शर्मनाक हार भी शामिल है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम कर रहे हैं। टीम को लगातार मिल रही असफलता के चलते,वह इस समय आलोचकों के निशाने पर है। इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए जब पाकिस्तान की टीम भारत रवाना हो रही थी, तो उस दौरान PCB के चीफ जका अशरफ ने अपने खिलाड़ियों को अधिक पैसे देकर उनकी चिंताओं को दूर करने की बात कही थी। इसके अलावा उन्होंने कई और बड़े-बड़े दावे किए थे।जिसकी अब पोल खुल गई है।
पाकिस्तान की समा टीवी के एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पिछले 5 महीने से पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए NOC दी थी। तब इन खिलाड़ियों के लिए 200% पैसे बढ़ाने की भी बात कही गई थी। परंतु अब इसकी असलियत सामने आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम की अगुवाई में एशिया कप 2023 बिना किसी अनुबंध या भुगतान के खेला था। जिसमें वह सुपर 4 स्टेज में ही बाहर हो गए थे। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान की हालत अच्छी नजर नहीं आ रही है,उसके ऊपर वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में जगह बनाने का दबाव है। परंतु उसपर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान अपने अगले मुकाबले में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी।