Homeफीचर्डPCB ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए पाक टीम का किया ऐलान,...

संबंधित खबरें

PCB ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए पाक टीम का किया ऐलान, करीब तीन साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

एशिया कप और ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, पाकिस्तान की पुरुषों की अंतरिम चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच आगामी 9, 11 और 13 जनवरी को खेले जाएंगे।इस टीम में युवा बल्लेबाज तैयब ताहिर और कलाई के स्पिनर उस्मा मीर को पाकिस्तान कप में शानदार प्रदर्शन करने के चलते शामिल किया गया है। जबकि शान मसूद और हारिस सोहेल की साल 2019 और 2020 के बाद एक बार फिर से टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा टेस्ट टीम का हिस्सा रहे कामरान गुलाम को पहली बार वनडे टीम में मौका दिया जा रहा है।

शाहीन शाह अफरीदी अभी भी बाहर

रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए गेंदबाज हारिस रऊफ अपनी चोट से पूरी तरीके से उबर चुके हैं। जिस वजह से उन्हें लाइनअप में जगह दी गई है। जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के फिटनेस में सुधार होने के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है।PCB की मेडिकल पैनल का कहना है कि, अभी उन्हें पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए और समय लगेगा। उनके अगले महीने से प्रारंभ हो रहे HBL पाकिस्तान सुपर लीग-8 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है।

पाकिस्तान की वनडे टीम

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहनी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर और उसामा मीर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय