वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को 1 विकेट से शिकस्त दी है। इस हार के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है। जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और उनकी टीम की जमकर किरकिरी हो रही है। टीम के खराब प्रदर्शन के चलते अब कप्तान बाबर आजम और PCB के चीफ जका अशरफ के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर राशिद लतीफ ने एक बड़ा दावा किया है।
राशिद लतीफ का कहना है कि, PCB के अध्यक्ष जका अशरफ बाबर आजम के संदेशों का जवाब नहीं दे रहे हैं। इसके पीछे का कारण पाकिस्तान की टीम का इस वर्ल्ड कप में लगातार खराब प्रदर्शन है। क्योंकि वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम से मिली हार के बाद पाकिस्तान की चौतरफा आलोचना हो रही है।
पूर्व स्पिनर राशिद लतीफ ने PTV के एक शो में कहा कि,“बाबर आजम चेयरमैन को मैसेज कर रहे हैं। लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने PCB CEO सलमान नसीर को भी संदेश भेजा। लेकिन उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं दिया।आखिर क्या वजह है कि वह अपने कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं? फिर, आप एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहे हैं। आप यह भी कह रहे हैं कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोबारा किए जाएंगे। खिलाड़ियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है,क्या खिलाड़ियों को आपकी बात सुननी चाहिए?”
बताते चलें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर PCB की तरफ से यह कहा गया था कि, बाबर आजम को उनके मनमाफिक टीम दी गई,इसके बावजूद उनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा। इसलिए बोर्ड पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के लिए उतना अधिक जिम्मेदार नहीं है। इस बयान से यह साफ हो गया है कि, वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम में बदलाव के रास्ते खुल गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, इस वर्ल्ड कप के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में बाबर आजम पाकिस्तान की टीम की अगुवाई नहीं करेंगे। वह केवल रेड बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान का नेतृत्व कर पाएंगे।