Homeफीचर्डपीसीबी के नए अध्यक्ष ने भारत-पाक क्रिकेट संबंध पर दी प्रतिक्रिया, बोले...

संबंधित खबरें

पीसीबी के नए अध्यक्ष ने भारत-पाक क्रिकेट संबंध पर दी प्रतिक्रिया, बोले जो सरकार….

अक्टूबर के महीने में BCCI के सचिव जयशाह द्वारा पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे एशिया कप 2023 को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने के बयान पर पीसीबी और BCCI के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस प्रकरण को लेकर पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जो पीसीबी के पुराने अध्यक्ष रमीज राजा द्वारा दिए गए बयान के समान ही है। पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज राजा ने साफ-साफ कहा था कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे एशिया कप में शिरकत करने नहीं आएगी। तो पाकिस्तान अगले वर्ष भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप का बहिष्कार करेगा।

जो सरकार कहेगी वहीं करेंगे

सोमवार को पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि, जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों का प्रश्न है तो मैं एक बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह फैसला सिर्फ सरकार करती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरकार से सिर्फ अनुमति मांग सकता है। भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में पाकिस्तान टीम को भेजने या न भेजने का फैसला सरकारी स्तर पर लिया जाएगा। अगर पाकिस्तान सरकार टीम को भेजने से मना करेगी तो हम ऐसा ही करेंगे। फिलहाल हम एशिया कप के आयोजन को लेकर एशिया क्रिकेट परिषद के संपर्क में है। जो अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होना है।

रमीज राजा के बयान देने का कारण

अपनी कुर्सी गंवाने के पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने BCCI और ICC को लेकर विवादित बयान देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने को लेकर सूत्रों के हवाले से ICC के एक अधिकारी ने खुलासा किया था कि रमीज राजा ने ICC को बताया था कि वह BCCI पर दबाव बनाने के लिए ऐसी बयान बाजी कर रहे थे। उन्होंने बतौर पीसीबी चीफ ICC वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार संबंधी कोई भी निर्णय नहीं लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय