Homeफीचर्डPCB को मिला श्रीलंका और बांग्लादेश का साथ, लगाए बैठे हैं BCCI...

संबंधित खबरें

PCB को मिला श्रीलंका और बांग्लादेश का साथ, लगाए बैठे हैं BCCI पर घात

एशिया कप की मेजबानी का मुद्दा अब मुद्दा नहीं जंग बन चूका है। एक ऐसी जंग जिसमे पाकिस्तान को श्रीलंका और बांग्लादेश का साथ मिल गया है और वो BCCI के सामने घात लगाए बैठ गया है।

BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के हाइब्रिड मॉडल को नकार दिया था। इस मॉडल के तहत एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान करता, लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले किसी दूसरे देश में खेलती। बहरहाल, अब PCB के लिए कुछ राहत की खबर सामने आई है। PCB के नए हाइब्रिड मॉडल पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी BCB और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यानी SLC ने अपनी सहमति जताई है।

इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे पाकिस्तान भारत पर घात लगाए बैठा है…..

एशिया कप 2023 का मुद्दा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। एशिया कप के लिए PCB ने BCCI के सामने पहला प्रपोजल ये पेश किया था कि “एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है।”

इसके बाद PCB का दूसरा प्रपोजल ये था कि, “एशिया कप टूर्नामेंट को दो भागों में बांटा जाएगा। इसमें पहले राउंड के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा… इस राउंड में भारत के मुकाबले नहीं होंगे। और भारतीय टीम अपने मुकाबले दूसरे राउंड में खेलेगी। साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। लेकिन BCCI इसके लिए भी राज़ी नहीं हुआ।

अब खबर सामने आई है कि पाकिस्तान को श्रीलंका और बांग्लादेश का साथ मिल गया है।

पाकिस्तानी रिपोर्ट के मुताबिक़, “श्रीलंका और बांग्लादेश से पाकिस्तान को समर्थन मिल गया है”
“श्रीलंका और बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का समर्थन किया है”
“BCB और SLC को PCB के हाइब्रिड मॉडल पर कोई आपत्ति नहीं है”

आपको बता दें “PCB के चेयरमैन नजम सेठी ने ACC को प्रस्ताव सौंप दिया है”

और अब “ACC के अध्यक्ष जय शाह अगले 2 दिनों में प्रस्ताव का आकलन करेंगे”

हालांकि BCCI की मांग है इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट करवाने की। और अगर ऐसा नहीं होता है तो BCCI एशिया कप 2023 का बहिष्कार भी कर सकता है।

BCCI के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि, “अब तक हमने इस तरह का कोई प्रपोजल नहीं देखा है। हां, लेकिन आगामी दिनों में हमारे रूख में बदलाव संभव है। हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए, हम यूएई में आयोजन नहीं चाहते…”

इसके बाद यूएई में नहीं खेलने के सवाल पर BCCI अधिकारी का कहना है कि, “यूएई में काफी गर्मी है, इस कारण हम कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं। हमारे खिलाड़ियों की इंजरी पहली प्राथमिकता है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में हम खेलेंगे या बॉयकाट करेंगे, इस पर अब तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।”

वैसे भारतीय टीम के बिना एशिया कप बिलकुल वैसा लगेगा जैसे चीनी बिना खीर। और सबसे बड़ी बात ये है कि ICC के इन्हीं कुछ टूर्नामेंट में हम दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट मैच यानी इंडिया VS पाकिस्तान देख पाते हैं।

BCCI ने हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को खारिज किया है। इस लिए पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी दी है। और बाकी देशों के साथ ट्राई-सीरीज यानी त्रिकोणीय सीरीज खेलने की बात कही थी।

गौरतलब है कि, जैसे-जैसे एशिया कप करीब आ रहा वैसे-वैसे PCB, BCCI को घेरने की कोशिश कर रहा है। क्या होगा, क्या नहीं..ये तो वक़्त ही बताएगा…अब हम आपसे पूछते हैं क्या भारतीय टीम को पाकिस्तान जा कर एशिया कप खेलना चाहिए?
अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय