पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया गया है।यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम को मिली 0-3 की हार के बाद लिया गया। जिसके बाद पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी को एक बार फिर अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा जा रहा है। रमीज राजा को उनके पद से हटाए जाने के बाद एक बात और खुलासा हुआ है। दरअसल रमीज राजा ने बतौर पीसीबी चीफ ICC वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार करने की जो बात कही थी वह निराधार साबित हुई है।उनके इस बयान को लेकर एक नया तथ्य सामने आया है। रमीज राजा ने ICC को बताया है कि उन्होंने अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के बहिष्कार की धमकी इसलिए दी थी, क्योंकि पड़ोसी देश भारत पर पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेलने का दबाव डाला जा सके।
वर्ल्ड के बहिष्कार से सम्बंधित कोई फैसला नहीं
सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रमीज राजा ने ICC के अधिकारियों को आश्वस्त किया था कि पीसीबी ने ICC वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम को भारत नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है और न ही सबसे बड़े टूर्नामेंट के बहिष्कार संबंधी कोई निर्णय लेने के पक्ष में है। रमीज राजा केवल इसलिए बयान बाजी कर रहे थे क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते भारत पर पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे एशिया कप में भाग लेने के लिए दबाव बनाया जा सके।
पूरा प्रकरण
अगले वर्ष होने वाले एशिया कप की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है। इसको लेकर चर्चा हो रही थी कि क्या भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी? इस पर बीसीसीआई के सचिव जयशाह से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने की कोई तैयारी नहीं है,रही बात एशिया कप की तो उसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिसके बाद रमीज राजा हमलावर हो गए थे और उन्होंने एशिया कप में भारतीय टीम के प्रतिभाग न करने की स्थिति में ICC वनडे विश्व कप 2023 के बहिष्कार की धमकी दे दी थी।