कल बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का 65 वां मुकाबला खेला गया, इस दौरान राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर स्कोर 144 रन पहुंचा दिया, वहीं जवाबी कार्यवाही में पंजाब टीम ने 18.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य का भेदन करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दरअसल, पंजाब टीम इस सीजन के कुल 13 मुकाबले खेल चुकी है जहां 8 में हार के साथ 5 मैच जीतने में कामयाब रही और 10 अंको के साथ अब आईपीएल की अंक तालिका सूची में 9 वें स्थान पर आ गई। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की बात करें तो गुवाहाटी मुकाबला हारने के बाद ये लगातार चौथी व इस सीजन की पांचवी हार है। वैसे तो RR प्लेऑफ में पहुच चुकी है क्योंकि इसके द्वारा इस सीजन में खेले जा चुके 13 मुकाबलों में 5 हारने के बाद 8 में जीत मिली है, जिसके चलते 16 अंको से साथ अंक तालिका में राजस्थान टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
बरसापारा स्टेडियम में देखें खिलाड़ियों का प्रदर्शन
जैसा कि इस स्टेडियम के पिछले वनडे मैचो के ऑकडों से अनुमान लगाया गया था कि बरसापारा स्टेडियम के मैदान पर खिलाड़ी लंबे शाट्स जड़ने में कामयाब रहते हैं, लेकिन यहां जो ऑकड़े देखने को मिले उसके अनुसार राजस्थान टीम के रियान पराग कोई सिक्स नहीं जड़ पाए, जबकि 34 गेदों में 6 चौकों के सहयोग से सर्वाधिक 48 रन बनाने में कामयाब रहे, फिर इनके बाद 3 चौकों के सहयोग से रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन बनाए और फिर टॉम कोहलर-कैडमोर ने 23 गेंदो में 1 सिक्स व 2 चौकों के साथ 18 रन बनाए। इस दौरान सैम करन, हर्षल पटेल व राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए, साथ ही अर्शदीप सिंह व नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।
वहीं पंजाब टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो हरफनमौला सैम करन ने 41 गेंदों में 3 सिक्स व 5 चौकों की मदद से सर्वाधिक 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और यहां राइली रूसो व जितेश शर्मा 22-22 रन जड़ने में कामयाब रहे। जॉनी बेयरस्टो 22 गेदों में 14 रन बनाए व आशुतोष शर्मा 17 रन बनाकर नबाद रहे। इस दौरान आवेश खान व यजुवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट अपने नामं किए और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।