आज यानी 23 मार्च को दोपहर 3 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा, ये मैच IPL 2024 के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि ये जिस मैदान पर होगा वहां आज तक कोई राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया।
पिच रिपोर्ट
दरअसल, अगर इस पिच की रिपोर्ट की बात करें तो अभी तक यहां कोई मुकाबला नहीं खेला गया और न ही पंजाब टीम का इस मैदान पर ऐसा कुछ खासा अनुभव रहा है, जिससे ये नहीं कहा जा सकता कि मुकाबला किसके पक्ष में जाना है इसलिए इस मैदान पर दोनों टीमें एक नई सकारात्मक सोच के साथ अपना प्रदर्शन करेंगी, उसके बाद परिणाम सबके सामने ही होगा।
देखें PBKS vs DC की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद।