भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के दौरान केएल राहुल चोटिल होने से दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से बाहर हो गए थे, हालांकि तीसरे मुकाबले के दौरान राहुल की वापसी की अपार संभावनाएं बनीं थीं, जिसके चलते इन्होंने NCA की रीहैब प्रक्रीया भी पास कर ली और यह टीम का हिस्सा भी बन गए लेकिन राहुल अपने आप को पूर्ण फिट महसूस नहीं कर रहे थे, जिस कारण टीम का हिस्सा होने के बावजूद ये तीसरा मुकाबला नहीं खेल सके, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि रांची में होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच में राहुल अब वापसी कर सकते हैं।
राहुल की वापसी पर पाटीदार होंगे बाहर!
रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में डेब्यू किया था। इनकी पहली पारी में 32 रनों से शुरूआत तो ठीक-ठाक देखने को मिली लेकिन दूसरी पारी के दौरान यह मात्र 9 रन ही बना पाए और आउट हो गए। और अभी हाल ही में हुए राजकोट मुकाबले में चौथे मुकाबले के दौरान भी पाटीदार टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालाकि, भारतीय टीम यह मैच 434 रनों से अपने नाम करने में कामयाब भी रही, लेकिन यहां पाटीदार के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो ये पहली पारी में 5 रन व दूसरी पारी में विना खाता खोले ही आउट हो गए।
तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन से तुलना
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हुए इंग्लैंड से तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान सरफराज खान और ध्रुव जुरैल ने डेब्यू किया था और यहां इन दोनें खिलाड़ियों का ऐसा लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला कि इनके सामने पाटीदार का प्रदर्शन आसपास नहीं दिखा। राजकोट मुकाबले के दौरान सरफराज खान ने दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं जहां पहली पारी में 66 गेंदो में 62 रन व दूसरी परी में 72 गेंदे खेलते हुए 68 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि यहा ध्रुव जुरैल को केबल एक ही पारी खेलने का मौका मिला जिसमें यह 46 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं अब केएल राहुल की वापसी के कयासों के चलते पाटिदार को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।