टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जमकर तारीफ की है। इरफान पठान ने प्रभ सिमरन सिंह को ताकत और मिश्रण से भरपूर एक चतुर क्रिकेटर बताया है।बुधवार शाम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद स्टार स्पोर्ट से बातचीत में इरफान पठान ने कहा कि, प्रभसिमरन भले ही एक युवा खिलाड़ी हैं परंतु वहां पंजाब किंग्स के लिए सीनियर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। वह बड़ी चतुराई और ताकत से बल्लेबाजी करते हैं।
इरफान पठान ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि,”प्रभसिमरन की बल्लेबाजी में हर तरह के शॉट हैं। प्रभ सिमरन भविष्य के एक स्टार बल्लेबाज हैं। वह उन युवाओं में शामिल हैं जिन्होंने IPL के इस सीजन में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा है।”
मोहम्मद कैफ ने भी बांधे तारीफों के पुल
पठान के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी प्रभसिमरन सिंह की तारीफ की है। मोहम्मद कैफ ने कहा कि, “IPL की परंपरा रही है कि इस टूर्नामेंट से नए टैलेंट उभर कर आए हैं। प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया जाए। उनके पास हर तरह के शॉट हैं और वह न केवल पारी को शुरू करने की, बल्कि फिनिश करने की क्षमता रखते हैं।वह टीम को एक मजबूत स्कोर तक भी ले जा सकते हैं।”
बताते चलें कि, प्रभ सिमरन सिंह ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए कुल 12 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 334 रन बनाए हैं। इस दौरान युवा बल्लेबाज ने अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेले गए IPL 2023 के 59 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए 65 गेंदों पर 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके अलावा वह बाकी मैचों में भी अपने आपको साबित कर रहे हैं।