वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों सफेद बाल क्रिकेट में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। दोहरा शतक जड़कर सुर्खियों में आए ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में एक बार फिर से दर्शकों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।ईशान किशन को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में लगातार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। परंतु वह इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।अगर यही सिलसिला चलता रहा तो ईशान किशन का भारतीय टीम से पत्ता कट सकता है।
फ्लॉप शो जारी
दोहरा शतक जमाने के बाद ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी है। ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज की तीनों पारियों में क्रमशः 37रन,2रन और 1रन बना पाए। इसके अलावा केएल राहुल द्वारा ब्रेक लेने के कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला। परंतु वहां भी वह मौका भुनाने में विफल रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने तीनों पारियों में 5,8 और 17 रन बनाए।इस दौरान एक बात जरूर रहा कि उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका नहीं मिला। लेकिन मिडिल ऑर्डर में मिले मौके को वह चूक गए। ईशान किशन सीमित ओवर प्रारूप के पिछले 7 पारियों को बर्बाद कर चुके हैं। पिछले 7 इनिंग्स में उनके बल्ले से महज 74 रन ही निकले हैं। भारत के पास इस समय विकेटकीपिंग के अधिक विकल्प मौजूद नहीं है।अगर ईशान किशन इसी तरीके से फेल होते रहें, तो केएस भरत को टीम इंडिया विकेट कीपिंग के लिए मौका दे सकती है।
ईशान किशन द्वारा पिछले 10 टी-20 मैचों में अलग-अलग टीमों के खिलाफ बनाए गए रन
4 बनाम न्यूजीलैंड
1 बनाम श्रीलंका
2 बनाम श्रीलंका
37 बनाम श्रीलंका
10 बनाम न्यूजीलैंड
36 बनाम न्यूजीलैंड
11 बनाम वेस्टइंडीज
8 बनाम इंग्लैंड
3 बनाम आयरलैंड
26 बनाम आयरलैंड।