HomeIPL2023पंजाब किंग्स की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही, बिना मैच...

संबंधित खबरें

पंजाब किंग्स की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही, बिना मैच खेले दोबारा चोटिल हो गया 11.50 करोड़ वाला खिलाड़ी

IPL 2023 के 18 वें मैच में पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। पंजाब किंग्स ने जहां धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट का आगाज किया था। वहीं अब उसकी यह लगातार दूसरी हार है। पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स को अंतिम ओवरों में हिटिंग के लिए जूझना पड़ रहा है। जिसका प्रभाव उसके नतीजे पर दिख रहा है। दरअसल पंजाब किंग्स ने चौके-छक्के लगाने के हुनर के कारण जिस खिलाड़ी पर 11.50 करोड़ का दांव लगाया था। उसका आगमन भारतीय सरजमीं पर हो गया है। परंतु इसके बावजूद वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहा है।

दोबारा चोटिल हुए लियाम लिविंगस्टोन

गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान स्कॉवड में मौजूद होने के बावजूद जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाया गया तो पंजाब किंग्स के प्रशंसक हैरान रह गए। मैच के बाद जब कप्तान शिखर धवन से लिविंगस्टोन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल सके हैं। उन्हें भारत में पहुंचते ही प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी है। जिस वजह से वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

शिखर धवन ने बताया कि, “कल वह प्रैक्टिस के लिए आए थे और उनकी मांसपेशियों में खिंचाव हुआ। जिसके चलते वह अगले दो-तीन दिन तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे।”बताते चलें कि लिविंगस्टोन को IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वह पाकिस्तान दौरे पर चोटिल होने के बाद से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे। पहले तो उन्हें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा फिटनेस की मंजूरी नहीं मिल रही थी। परंतु अब मंजूरी मिलने के बाद भारत में आकर वह दोबारा चोटिल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय