Homeफीचर्डवेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिली हार के बाद कूल...

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिली हार के बाद कूल दिखे पांड्या, कहा-‘वह गलतियों से…’

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मेजबानों ने 4 रनों से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही कैरेबियन टीम ने पांच मैचों के T20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत, डेब्युटेंट मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा के 39 रनों के तेजतर्रार पारी के बावजूद इस मैच को नहीं बचा सका। टीम इंडिया 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान सामने आया है। हार्दिक पांड्या ने मैच हारने के बावजूद अपनी परिपक्वता दिखाई है और सामान्य व्यवहार करते हुए अपने साथी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है।

हार्दिक का बयान

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “हम लक्ष्य का पीछा करने में सही थे. हमने कुछ गलतियां कीं जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा, लेकिन यह ठीक है।अगर आप विकेट खो देते हैं, तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। जब हमने (लगातार) कुछ विकेट खो दिए… तो हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी।”पांड्या का मानना है कि इस टीम को खेल की अच्छी समझ है और वह गलतियों से सीख रहे हैं।

बताते चलें कि पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी पसंद से सभी को चौंका दिया। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन स्पिनरों को जगह दी। ऐसा अऊमूमन कम देखा जाता है जब भारतीय क्रिकेट टीम में तीन स्पिनर एक साथ खेलते हुए नजर आते हों। हार्दिक पांड्या ने तीन स्पिनरों को टीम में शामिल करने को लेकर अपना पक्ष भी रखा है। उन्होंने कहा कि,”तीन स्पिनरों का गेंदबाजी संयोजन परिस्थितियों के अनुरूप था। हम चाहते थे कि युजी और कुलदीप एक साथ खेलें और अक्षर बल्लेबाजी लेकर आएं।”

हार्दिक पांड्या का यह निर्णय कामयाब होता हुआ भी नजर आया। क्योंकि इस मुकाबले में युज़वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट तथा कुलदीप यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया। जिसके बदौलत वेस्टइंडीज को 149 रन पर रोकने में सफलता मिली। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने 11 गेंदों पर 13 रन जरूर बनाए, परंतु मुकाबले को फिनिश नहीं कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय