IPL 2023 के 35वें मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया है। मंगलवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिए जाने पर गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 207 रन टांग दिए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार हो गए। हार्दिक पांड्या ने IPL मैचों में जीत दर्ज करने के मामले में धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
सबसे अधिक जीत प्रतिशत
साल 2022 में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या ने चैंपियन बनाया था। हार्दिक पांड्या फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का जन्म होने के साथ ही 21 मैचों में उसकी कप्तानी कर चुके हैं। हैरत वाली बात यह है कि उनकी अगुवाई में यह टीम केवल पांच मुकाबले हारी है। जबकि 16 मर्तबा उसे जीत नसीब हुई है। इस प्रकार से हार्दिक पांड्या का जीत प्रतिशत 76.1% है। यदि उन कप्तानों की लिस्ट देखी जाए जिन्होंने 20 या इससे अधिक मैचों में अपनी टीम की अगुवाई की है तो उस हिसाब से मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं। इस मामले में उन्होंने दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है।
IPL के सबसे सफल कप्तान
20 या उससे अधिक मुकाबलों में अगुवाई करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने के मामले में हार्दिक पांड्या पहले नंबर पर हैं। जिनका जीत प्रतिशत (76.1%) है। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी(58.99%), तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर(58.82%) चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ(58.14%) और पांचवे नंबर पर अनिल कुंबले(57.69%) का नाम शामिल है। इसके अलावा छठे, सातवें आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर क्रमशः ऋषभ पंत(56.67%), शेन वार्न(56.36%), रोहित शर्मा(56.08%), गौतम गंभीर(55.04%) और वीरेंद्र सहवाग(54.72%) का नाम शामिल है।