साल 2023 में BCCI ने वुमेन IPL को आयोजित करने की अपनी योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला IPL की टीम खरीदने के लिए इच्छुक पार्टियों से आवेदन मांगे थे। जिसके बाद महिला IPL की टीमों को खरीदने के लिए पुरुष आईपीएल की फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। 10 में से 8 फ्रेंचाइजियों ने वूमेन आईपीएल की टीम का मालिक बनने की इच्छा जताई है। परंतु समस्या यह है कि WIPL के पहले सीजन में BCCI ने सिर्फ पांच टीमों को मैदान में उतारने की योजना बनाई है।
8 फ्रेंचाइजियां इंटरेस्टेड
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने महिलाओं के IPL के लिए 10 शहरों की लिस्ट जारी की है। जिसमें से पांच शहरों का चयन होना है।WIPL की पांच टीमों के लिए बोली लगाने के फेहरिस्त में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है। जबकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉइंट ने महिला IPL की टीमों को खरीदने की इच्छा नहीं जताई है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि महिला आईपीएल के लिए कौन-कौन सी पुरुष फ्रेंचाइजियां अपना स्वामित्व हासिल कर पाएंगी।
बेस प्राइज निर्धारित नहीं
महिला IPL की टीमों के आक्शन के लिए BCCI ने एक समझदारी भरा निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने इसके लिए किसी भी तरीके की बेस प्राइज निर्धारित नहीं की है। ताकि कोई भी निवेशक पैसों की वजह से अपना हाथ पीछे न खींचे। WIPL की टीमों के मालिकों की घोषणा आगामी 25 जनवरी को हो जाएगा।