सुपर 4 की जंग में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों के बीच आज करो या मरो का मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मैच दोपहर 3:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मैच की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि इसे सेमीफाइनल का दर्जा दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसलिए इस मुकाबले में दोनों टीमें अपना शतप्रतिशत देने को तैयार हैं। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस अहम मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। कप्तान बाबर ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में तीन बदलाव किए हैं, इसके अलावा उन्होंने दो अन्य बदलाव किए हैं।
दरअसल नसीम शाह, आगा सलमान और हारिस रऊफ चोट के चलते इस मुकाबले से दूर रहने वाले हैं। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद हारिस और मोहम्मद नवाज को शामिल किया है। वहीं चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर जमाल खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और सऊद शकील को शामिल किया गया है।
इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम की बात करें तो भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते उनके 13 मैचों की विनिंग स्ट्रीक जरूर टूटी है। परंतु फिर भी यह कहा जा सकता है कि शायद ही श्रीलंका अपने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरीके का बदलाव करे। श्रीलंका के खेमे से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने को लेकर भी कोई खबर नहीं है। इसलिए बदलाव होने की संभावना थोड़ा कम है।
पाकिस्तान प्लेइंग XI
मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।