Homeफीचर्डभारत से हारने के कारण बिगड़ी पकिस्तान की लय, पाक खिलाड़ी ने...

संबंधित खबरें

भारत से हारने के कारण बिगड़ी पकिस्तान की लय, पाक खिलाड़ी ने खुद किया कबूल,कहा-‘मै और झूठ नही बोल सकता…..’

दुनियाभर में आयोजित होने वाले किसी भी बड़े टूर्नामेंट में फैंस की निगाहें भारत बनाम पकिस्तान मैच पर होती हैं। इस मैच को लेकर उत्साह हमेशा से दो गुना होता है। परन्तु मामला जब किसी क्रिकेट मैच का हो तो फैंस 4 चुना तक उत्साहित होते हैं। जिसका प्रभाव भारत बनाम पकिस्तान मैच में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों पर भी पड़ता है। कई बार इस मैच के नतीजों का असर आने वाले अन्य मुकाबले पर भी रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ है, इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जहां पकिस्तान की टीम को 14 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। जिससे वह अभी तक नही उबर पाई है।

पकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान का मानना है कि,भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से उनके मनोबल पर गहरा असर पड़ा है। दरअसल पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरूआती मैच में नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर शानदार शुरूआत की थी। परन्तु 14 अक्टूबर को भारत से हारने के बाद वह जीत की पटरी से उतर गई। भारत से हारने के बाद पकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से शिकस्त मिली,जिसके चलते उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई।

बहरहॉल पकिस्तान की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में बाग्लादेश पर 7 विकेट से जीत दर्ज की है। लगातार 4 मैच हारने के बाद यह पकिस्तान की पहली जीत है,जिसके माध्यम से वह इस वर्ल्ड कप में अपनी बची हुई उम्मीदें तलाश रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के बाद फखर जमान ने कहा कि, ”भारत vs पाकिस्तान मैच हमेशा से बड़ा होता है। ये हमेशा मायने रखता है। अगर मैं कुछ और कहूं तो मैं झूठ बोलूंगा।“

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ शतक के मौके को लेकर उन्होंने कहा कि मैने निजी उपलब्धियों के बजाय टीम को प्राथमिकता दी। फखर ने कहा, “जिस स्थिति में अभी हम हैं, हम इसे 28-29 ओवरों में चेज करना चाहते थे। यदि ऐसा न होता तो मेरे लिए शतक बनाना बहुत आसान होता।“

बताते चलें कि,फखर जमान ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 71 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली थी। जो पकिस्तान की तरफ से इस मैच में सर्वाधिक था। उनकी शानदार पारी के बदौलत पकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में महज 33.3 ओवर 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की।

पकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुचने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि,”इस वर्ल्ड कप में, कुछ चीजें हैं जो आपको आत्मविश्वास देती हैं। ये जीत उन्हीं में से है, और हम इसका इंतजार कर रहे थे। मुझे उम्मीद है, अच्छा नेट रन रेट बनाए रखते हुए हम अगले दोनों मैच जीतें, हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल है, और हम इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय