HomeIPL 2024IPL खेलना चाहते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी,स्टार गेंदबाज ने जताई इच्छा

संबंधित खबरें

IPL खेलना चाहते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी,स्टार गेंदबाज ने जताई इच्छा

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद अब इण्डियन प्रीमीयर लीग (IPL) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 26 नवंबर सभी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए उनके रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी करने का समय था। लिहाजा रविवार को फ्रेंचाइजी टीमों ने 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया। IPL 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसम्बर को दुबई में होना है। उससे पहले IPL से जुड़ी एक रोचक खबर सामने आई है।

दरअसल पकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने IPL खेलने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि,यदि उन्हें मौका मिलता है,तो वह IPL खेलने को इच्छुक हैं। गौरतलब है कि,IPL के उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत दी गई थी। साल 2008 में शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, सलमान बट, कामरान अकमल, सोहेल तनवीर….,जैसे कई अन्य पाक खिलाड़ियों ने IPL खेला था। परन्तु उसके बाद दोनों देशो के राजनैतिक तनाव के कारण के भारत ने पकिस्तानी खिलाड़ियों पर IPL खेलने से बैन लगा दिया था। तब से किसी भी पकिस्तानी खिलाड़ी को दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट लीग IPL में खेलने का मौका नही मिला है।

हसन अली ने समा टीवी के साथ इंटरव्यू में कहा, “हर खिलाड़ी IPL खेलना चाहता है और मेरी इच्छा है कि मैं वहां खेलूं। यह दुनिया की सबसे बड़ी लीगों में से एक है और अगर भविष्य में मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से वहां खेलूंगा।”

बताते चलें कि, हाल ही में सम्पन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में पकिस्तान टीम का प्रदर्शन भले ही बेहतर न रहा हो और वह अंतिम-4 में जगह बनाने में असफल रही हो,परन्तु पाकिस्तान की पूरी टीम को भारत के क्रिकेट फैंस ने खूब प्यार और समर्थन दिया था। पकिस्तान के स्टार गेंदबाज हसन अली ने भारतीय कंडीशंस में वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होने 6 मैचों में 6.29 की औसत से 9 विकेट चटकाए थे, जिसमें उन्होंने एक बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया था। जिसका मतलब है कि, भारत की परिस्थियां पकिस्तानी खिलाड़ियों को सूट करती हैं। परन्तु हाल-फिलहाल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के IPL में खेलने के कोई आसार नही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय