Homeworld cup 2023भारत से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पड़ी बुखार की मार,...

संबंधित खबरें

भारत से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पड़ी बुखार की मार, क्या हो पाएगा PAK vs AUS मैच?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के हाथों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। उससे पहले पाकिस्तान की टीम पर नई मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंचते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी वायरल फीवर का शिकार हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी वायरल बुखार से ठीक हो गए हैं जबकि कुछ खिलाड़ी अभी भी बुखार से ग्रसित हैं।

PCB के मीडिया मैनेजर एहसान इफ्तिखार नागी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। दरअसल भारत के हाथों पाकिस्तान को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। इस दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरीके से बिखर गई थी।इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे।जिन्होंने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 58 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान 69 गेंद पर 49 रन बनाकर पाकिस्तान की तरफ से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। इसके अलावा पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी क्रम इस मुकाबले में ध्वस्त नजर आया था।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए एहसान ने कहा,”पिछले कुछ दिनों से कई खिलाड़ी बुखार से पीड़ित थे, अब उनमें से अधिकतर इससे उबर गए हैं। कुछ खिलाड़ी अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।” ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वायरल बुखार मौसम बदलने के चलते हुआ है। जिससे उन्हें बहुत अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बताते चलें कि,पाकिस्तान ने इस वनडे वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की थी। उसने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड और दूसरे मैच में श्रीलंका को मात दी थी। हालांकि तीसरे मैच में भारत ने उसे सात विकेट से हराया है। ऐसे में 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उसकी नज़रें वापसी करने पर होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय