Homeफीचर्डपाकिस्तान के लिए नहीं खेलना चाहते पाक खिलाड़ी, दो स्टार प्लेयर्स ने...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के लिए नहीं खेलना चाहते पाक खिलाड़ी, दो स्टार प्लेयर्स ने किया इनकार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान के लिए यह वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा था, उसे अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। यहां तक की वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम के बीच काफी घमासान मचा हुआ है। वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ा दिया है।

यहां तक तो मामला ठीक था, परंतु पाकिस्तान टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब बाबर आजम ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान टीम के लिए बवाल यही थमने वाला नहीं था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए अगला टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर दिया।

अब इस प्रकरण को लेकर पाकिस्तान टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने बड़ा खुलासा किया है। मोहम्मद हफीज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि, 34 साल के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम और 31 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम से खेलने से मना कर दिया है। मोहम्मद हफीज ने यह बताया कि, इमाद वसीम से 2 दिन में जवाब देने के लिए कहा गया था,परंतु उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए जवाब दिया।

मोहम्मद हफीज का प्रेस कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वह मोहम्मद आमिर को अपना संन्यास तोड़कर दोबारा पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने की बात कह रहे हैं, परंतु मोहम्मद आमिर ने मोहम्मद हफीज का यह ऑफर ठुकरा दिया है।

बताते चलें कि,34 वर्षीय इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए कुल 55 वनडे और 66 T20 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने क्रमशः 44 और 65 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उनके नाम वनडे में 986 और T20 में 486 रन दर्ज हैं। वहीं मो.आमिर की बात करें, तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट,68 वनडे और 50 T20 मुकाबले खेले थे। जिसमें उनके नाम क्रमशः 119,81,59 विकेट दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय