वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के हैदराबाद पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। भारत के इस अतिथि सत्कार से पाकिस्तान के खिलाड़ी गदगद नजर आए। कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को शॉल पहनकर उनका आवभगत किया गया। भारत आगमन पर मिले प्यार और स्नेह से पाकिस्तानी खिलाड़ी अत्यंत प्रसन्नचित नजर आए और कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। स्वागत सत्कार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खाने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है।
हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के खाने का पूरा मेन्यू सामने आया है। जिसमें चिकन, मटन से लेकर ग्रिल्ड फिश भी शामिल है। समाचार एजेंसी PTI के एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के खाने में प्रोटीन को ध्यान में रखते हुए ग्रिल्ड लैम्ब चॉप्स, मटन करी, बटर चिकन और ग्रिल्ड फिश मेन्यू में शामिल हैं।
दरअसल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के भोजन में बीफ नहीं परोसा जाएगा। यही कारण है कि, खिलाड़ियों के खाने में प्रोटीन की मात्रा बरकरार रहे जिसके लिए चिकन,मटन और फिश को शामिल किया गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट के लिए स्टेडियम में मौजूद शेफ ने उबले हुए बासमती चावल,सेपेगेटी बोलोगनीस सांस और वेजीटेरियन पुलाव की व्यवस्था की है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। परन्तु उससे पहले पाक टीम 29 सितंबर को अपना पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद में करीब 2 सप्ताह का वक्त गुजारना है। जहां उन्हें हैदराबाद की फेमस बिरयानी भी खिलाया जाएगा।