Homeफीचर्डIPL खेलने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया गजब का जुगाड़, जिसे...

संबंधित खबरें

IPL खेलने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया गजब का जुगाड़, जिसे देख आप भी रह जाएंगे दंग

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। 31 वर्षीय मोहम्मद आमिर IPL 2024 में हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने इसकी संभावनाओं से इनकार नहीं किया है। दरअसल साल 2020 में महज 28 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले आमिर इन दिनों अपनी पत्नी नरजिस खान के साथ यूके में रह रहे हैं। उनकी पत्नी यूनाइटेड किंगडम में एक वकील है। वह भी अब यूके की नागरिकता लेने के बारे में विचार कर चुके हैं।

दरअसल मोहम्मद आमिर ने महज 28 वर्ष की उम्र में संन्यास का ऐलान कर सनसनी मचा दी थी। 2020 से वह यूनाइटेड किंगडम में निवास कर रहे हैं। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वह आने वाले समय में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए। परंतु उन्होंने इसकी संभावनाओं से इंकार कर दिया है। लेकिन IPL में हिस्सा लेने की उनकी साफ मनसा दिख रही है।

हाल ही में मो. आमिर ने एक जर्नलिस्ट से बातचीत में अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। मोहम्मद आमिर ने कहा कि, साल 2024 में अपना यूके पासपोर्ट प्राप्त करने के बाद वह IPL में भाग लेने की संभावना पर विचार कर सकते हैं। जबकि इंग्लैंड के लिए खेलने की संभावना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि,“सबसे पहले, मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा क्योंकि मैं पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं। IPL के लिए, मेरे पास अपना पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए एक वर्ष का समय है। मैं कदम दर कदम आगे बढ़ता हूं और नहीं जानता कि एक साल में क्या होगा।”

आपको बता दें, BCCI द्वारा आयोजित कराया जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा क्रिकेट लीग है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को छोड़कर दुनियाभर में जितने भी देश क्रिकेट खेलते हैं। वहां के खिलाड़ी बिना रोक-टोक हिस्सा ले सकते हैं। परंतु BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पाबंदी लगा रखा है। लेकिन मोहम्मद आमिर अब यूनाइटेड किंगडम की नागरिकता लेने की तरफ अग्रसर है। यदि वह यूके का पासपोर्ट बनवाने में सफल हो जाते हैं तो वे आधिकारिक रूप से यूनाइटेड किंगडम के नागरिक बन जाएंगे। जिसके बाद वह IPL में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

सन्यास लेने से पहले मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50, T20 मुकाबला थे। जिसमें उन्होंने क्रमशः119,81 और 59 विकेट चटकाए हैं। आमिर एक खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। ऐसे में IPL की फ्रेंचाइजियां उन पर एक बड़ा दांव खेल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय