इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर में आयोजित होने वाले विभिन्न क्रिकेट लीगो में सबसे महंगा और सबसे चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट है। दुनिया भर के खिलाड़ी IPL खेलने के लिए लालायित रहते हैं। मौजूदा समय में क्रिकेट का कोई भी ऐसा लीग नहीं है जो IPL के सामने ठहर सके। IPL के ही तर्ज पर पड़ोसी देश पाकिस्तान में PSL और ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग(BBL) का आयोजन होता है।
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि IPL के बजाय वह बिग बैश लीग खेलना अधिक पसंद करेंगे। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान एंकर द्वारा उनसे सवाल किया जाता है कि बिग बैश लीग और IPL में किसका हिस्सा बनेंगे। उसके जवाब में बाबर आजम ने उपरोक्त बात कही थी। जिसके बाद बाबर का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है।
हरभजन ने बनाया बाबर का मजाक
अपने इस बयान को लेकर बाबर आजम लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे। तभी टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया। उन्होंने बाबर आजम द्वारा बिग बैश लीग को ज्यादा महत्वपूर्ण बताए जाने के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हंसी वाली इमोजी का प्रयोग कर दिया। जिसके बाद प्रशंसक कमेंट बॉक्स में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बाबर आजम के इस बयान पर फैंस का कहना है कि बाबर साफ-साफ यह नहीं कह पा रहे हैं कि उन्हें IPL खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।वह IPL खेलने के लिए तरस रहे हैं।
हालांकि इस इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम ने कारण भी बताया था कि आखिर बिग बैश लीग IPL से क्यों बेहतर है। बाबर आजम का कहना है कि, बिग बैश लीग की चुनौतियां काफी अलग होती हैं और आस्ट्रेलिया के पिच काफी तेज होती है। ऐसे हालात में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जबकि एशिया में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं हैं।