भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लंबे समय से टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा है। पिछले कई महीनों से वह T20 इंटरनेशनल की ICC रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। हैरतअंगेज ढंग से मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने की क्षमता के कारण सूर्य कुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती रही है। सूर्या को 360 डिग्री बल्लेबाज माना जाता है। उसी तर्ज पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा सनसनी मोहम्मद हारिस भी मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाने का माद्दा रखते हैं। जिसके चलते उनकी तुलना सूर्य कुमार यादव से होने लगी है। पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हारिस सूर्य कुमार यादव से अपनी तुलना को लेकर अलग राय रखते हैं। उनका मानना है कि सूर्या, एबी डी विलियर्स और उनका खुद का स्तर काफी अलग है।
मुझे उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करना:हारिस
श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे ACC इमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की अगुवाई कर रहे मोहम्मद हारिस ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि,”अभी हम दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए, सूर्य कुमार यादव 32 से 33 साल के हैं, मैं अभी भी 22 साल का लड़का हूं। वहां तक पहुंचने के लिए मुझे बहुत काम करना होगा।”हारिस ने आगे कहा, SKY का अपना लेवल है, डिविलियर्स का अपना लेवल है, और मेरा अपना लेवल है। हां यह जरूर है कि, मुझे भी 360 डिग्री क्रिकेटर के रूप में अपना नाम कमाना है। परन्तु मैं इसके लिए उनके नाम का उपयोग नहीं करना चाहता हूं।
बताते चलें कि,22 वर्षीय बल्लेबाज मोहम्मद हारिस पाकिस्तान के लिए 5 वनडे और 9 टी-20 मुकाबला खेल चुके हैं। वनडे की 4 पारियों में मोहम्मद हारिस ने 27 रन तथा 9 टी-20 मुकाबलों में 126 रन बनाए हैं। अभी उनकी तुलना सूर्य कुमार यादव से करना किसी भी तरफ से प्रासंगिक नहीं लग रहा है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें अभी तक जितने भी मौके मिले हैं, वह फ्लॉप रहे हैं।