पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ स्पिनर दानिश कनेरिया खुले मन से अपना विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं। वह बिना परिणाम का परवाह किए हुए अपना बयान देते हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर वह आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। मौजूदा समय में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर हो रहा है। इस मेगा इवेंट से जुड़ी विभिन्न घटनाओं को लेकर भी दानिश कनेरिया ने कई बयान दिए हैं। इन सबके बीच दानिश कनेरिया ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके चलते वह इस समय चर्चाओं में है।
दरअसल दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। हाल ही में दानिश कनेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BCCI से स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण 2012 में ECB (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) द्वारा उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को खत्म करने में मदद करने की अपील की है।
दानिश कनेरिया ने भारत के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि,”मैं प्रधानमंत्री मोदी और BCCI से अपील करना चाहूंगा कि ECB ने मुझ पर जो प्रतिबंध लगाया है, उसे हटाने में मेरी मदद करें।”
बताते चलें कि, दानिश कनेरिया हिंदू धर्म से ताल्लुकात रखते हैं। वह आए दिन हिंदू रीति-रिवाज और त्योहारों से जुड़े फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। यहां तक कि वह अभी हाल ही में संपन्न हुए नवरात्रि पर्व पर गरबा नृत्य करते हुए भी नजर आए थे।
वहीं वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें, तो उसकी हालत खस्ता नजर आ रही है। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे केवल दो मैचों में जीत मिली है। पाकिस्तान को अपने पिछले तीन मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ मिली 8 विकेटों की हार भी शामिल है।